कभी करना चाहती थीं सुसाइड, चेहरे की वजह से लोगों ने किया रिजेक्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @jasminbhasin2806

जैस्मिन भसीन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में रिजेक्शन झेला है

Image Source: @jasminbhasin2806

एक्ट्रेस के चेहरे को देखकर कई लोगों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया

Image Source: @jasminbhasin2806

इस सब चीजों से परेशान होकर जैस्मिन के मन में सुसाइड करने तक का भी ख्याल आ गया था

Image Source: @jasminbhasin2806

हालांकि, अब वह अपने उस कदम को जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती हैं

Image Source: @jasminbhasin2806

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इमोशनल होकर इस बात का खुलासा खुद किया था कि उन्हें शुरुआती दिनों में काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी

Image Source: @jasminbhasin2806

जैस्मिन भसीन की एक्टिंग जर्नी की शुरुआत जयपुर से हुई

Image Source: @jasminbhasin2806

जैस्मिन ने बताया था कि एक दिन रास्ते में किसी ने उन्हें रोककर फोटोशूट के लिए कहा

Image Source: @jasminbhasin2806

उन्होंने वो किया और उसके बाद चीजें खुद ही होती चली गईं

Image Source: @jasminbhasin2806

इसके बाद एक्ट्रेस ने उसी शहर में रहकर कई प्रिंट शूट और एड भी किए, उसके बाद जैस्मिन मुंबई आ गईं

Image Source: @jasminbhasin2806