जैस्मिन भसीन को जब कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा-कपड़े उतारो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @jasminbhasin2806

जैस्मिन भसीन टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं

Image Source: @jasminbhasin2806

लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जैस्मिन को काफी कुछ झेलना पड़ा है

Image Source: @jasminbhasin2806

जैस्मिन ने अपने एक ऑडिशन के दौरान हुई घटना का जिक्र किया था

Image Source: @jasminbhasin2806

जिसमें जैस्मिन से डायरेक्टर अजीबोगरीब सवाल पूछ रहा था

Image Source: @jasminbhasin2806

दरअसल, कास्टिंग डायरेक्टर जैस्मिन से उनके कपड़े उतरवाना चाहता था

Image Source: @jasminbhasin2806

जैस्मिन काफी नई थीं उस दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर से मीटिंग फिक्स हुई

Image Source: @jasminbhasin2806

कास्टिंग डायरेक्टर ने जैस्मिन को कहा कपड़े उतारो, तुम्हें बिकिनी में देखना चाहता हूं

Image Source: @jasminbhasin2806

उसने एक्ट्रेस से पूछा हीरोइन बनने के लिए वो किस हद तक जा सकती हैं

Image Source: @jasminbhasin2806

कास्टिंग डायरेक्टर की ये बात सुन जैस्मिन ने वहां से भाग जाना ठीक समझा

Image Source: @jasminbhasin2806