ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं
हिना सोशल मीडिया पर फैंस के साथ काफी एक्टिव रहती हैं
इन दिनों हिना अपनी पहली पंजाबी फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा को लेकर चर्चा में चल रही हैं
एक्ट्रेस ने इस फिल्म से अपना पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू किया है
हाल ही में हिना खान ने पीरियड्स के दिनों में काम करने पर अपनी राय रखी है
एक्ट्रेस ने स्टोरी में लिखा- अगर पीरियड्स के पहले दो दिनों के दौरान शूटिंग न करने का ऑप्शन होता तो ये सभी एक्ट्रेस के लिए बेहतर होता
इन दिनों शरीर में ज्यादा ताकत नहीं रहती है, लेकिन बाहर शूटिंग करनी पड़ती है
लगभग 40 डिग्री में... पीरियड्स पेन, मूड स्विंग, डिहाइड्रेशन, गर्मी, डिस्कंफर्ट, लो बीपी, ऐसे में शूटिंग, जिसमें धूप में बहुत ज्यादा भागना पड़ता है... ये आसान नहीं है
हिना का पीरियड्स में काम करने का दर्द उनके शब्दों में साफ झलक रहा है
हिना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है