गर्विता सिधवानी के बाद ये एक्टर छोड़ रहा ये रिश्ता क्या कहलाता है?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है शो चर्चा में बना हुआ है

Image Source: Insta/samridhiishuklaofficial

शो के आने वाले एपिसोड में ट्विस्ट आने वाला है

Image Source: Insta/garvita.ig

आने वाले एपिसोड में कुछ सालों का लीप देखने को मिलेगा

Image Source: Insta/realmohitparmar

लीप के बाद अभिरा और अरमान अलग हो जाएंगे और अरमान अपनी बेटी पूकी के साथ रहेगा

Image Source: Insta/rohitpurohit08

अभिरा अकेली रह जाएगी जिससे कहानी में नए मोड़ आएगा

Image Source: Insta/samridhiishuklaofficial

हाल ही में गर्विता साधवानी उर्फ ​​रूही ने साफ कहा की कि वह राजन शाही के इस शो को छोड़ रही हैं

Image Source: Insta/garvita.ig

उन्होंने कहा कि रूही के पास नई कहानी में दिखाने के लिए कुछ नहीं है पर शायद आगे कहानी में ट्विस्ट हो

Image Source: Insta/garvita.ig

शो से खबरें ये भी आ रही है कि मोहित परमार उर्फ ​​अभीर भी शो छोड़ने जा रहे हैं

Image Source: Insta/realmohitparmar

हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुआ है

Image Source: Insta/realmohitparmar