रोनित रॉय टीवी के फेमस एक्टर हैं

लेकिन फिल्मों में इनका सफर बहुत कामयाब नहीं रहा था

साल 2010 में आई फिल्म उड़ान से इनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई

फिल्म उड़ान में इनके काम की खूब तरीफें हुईं

इसके बाद ये कई फिल्मों ने नजर आए

फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि रोनित का नाम उन्हें अनुराग कश्यप ने बताया था

उन्होंने बताया कि उस समय रोनित अनुराग की बिल्डिंग में रहते थे

लेकिन उन्हें डर था कि टीवी की दुनिया से आए रोनित उनकी फिल्म में कुछ अच्छा कर पाएंगे

फिल्म उड़ान में रोनित को पहले अंकल का रोल मिला था

लेकिन फिल्म की प्री-प्रोडक्शन के दौरान जिसे पिता का रोल मिला था उसने शूट को टालने को कहा

जिस वजह से बाद में रोनित को बाप रोल दे दिया गया था