लिवर कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़ की कब होगी सर्जरी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ms.dipika

हाल ही में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ के साथअपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है

Image Source: ms.dipika

उसमें उन्होंने वाइफ दीपिका कक्कड़ के स्टेज 2 कैंसर के बारे में खुलकर बात की है

Image Source: ms.dipika

इससे पहले दीपिका कक्कड़ ने पोस्ट के जरिए फैंस को बताया था कि उन्हें स्टेज 2 का लिवर कैंसर डायग्नोज हुआ है

Image Source: ms.dipika

उनके लिवर में एक टेनिस बॉल की साइज का ट्यूमर डिटेक्ट किया गया है,जिसकी सर्जरी होनी है

Image Source: ms.dipika

डॉक्टरों ने ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी करने का फैसला किया था जो इसी हफ्ते होनी थी

Image Source: ms.dipika

लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस को तेज बुखार हो गया है,जिससे उनकी सर्जरी में देरी हो गई है

Image Source: ms.dipika

अगर सब कुछ ठीक रहता है तो अब उनकी सर्जरी अगले हफ्ते शिफ्ट कर दी गई है

Image Source: ms.dipika

एक्ट्रेस के पति शोएब लगातार उनके बारे में हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे हैं

Image Source: ms.dipika

ऐसे मुश्किल वक्त में फैंस इनकी जल्दी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं

Image Source: ms.dipika