शोएब इब्राहिम पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं

यूट्यूब पर उनके व्लॉगस को भी लोग काफी पसंद करते हैं

हाल ही में रुहान के बर्थडे के व्लॉग में दीपिका की मां भी नजर आईं

जहां उन्होंने रोते-रोते शोएब की फैमिली के लिए अपनी फीलिंग्स बयान की

दीपिका की मां ने कहा कि जितना प्यार उनकी बेटी को ससुराल में मिला उतना वो नहीं दे पाईं

उन्होंने ये भी बोला कि इसी परिवार ने उनको भी काफी प्यार दिया है

उन्होंने कहा कि जितना उनके अपनों ने नहीं किया उतना इन्होने उनके लिए किया है

दीपिका की मां को इमोशनल होते देख शोएब की मां ने उन्हें संभाला

शोएब की मां ने कहा कि रुहान का सबसे ज्यादा ध्यान यही रखती हैं

दीपिका की मां ने बताया कि शोएब उनका एक मां से बढ़कर ध्यान रखते हैं