शोएब इब्राहिम झलक दिखला जा की ट्रॉफी नहीं जीत पाए

हालांकि नॉन डांसर होने के बावजूद उन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह बना ली थी

शोएब इब्राहिम ने हाल ही में एक व्लॉग में अपनी हार को लेकर एक बात कही है

उन्होंने कहा कि जो हुआ वो अल्लाह की मर्जी से हुआ

असल में वे तो बस फाइनलिस्ट बनना चाहते थे

लेकिन लोगों के प्यार और आशीर्वाद से टॉप 3 में आ गए

शोएब ने ये भी कहा कि अभी से ही वे झलक को मिस करने लगे हैं

5 महीनों से बना फिल्मिस्तान जाकर रिहर्सल करने का रूटीन उन्हें याद आ रहा है

दीपिका ने भी कहा कि ट्रॉफी न जीतने पर उन्हें बुरा लगा है

पर वे शोएब की जर्नी देख कर उनपर काफी प्राउड भी हैं