धनश्री ने आखिर क्यों सबके सामने की थी चहल की बेइज्जती?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sonyentertainmenttelevision grab

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में है

Image Source: @dhanashree9

सोशल मीडिया पर भी धनश्री और युजवेंद्र ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है

इसी बीच सोशल मीडिया पर कपल की तरह-तरह की वीडियो वायरल हो रही है

Image Source: @sonyentertainmenttelevision grab

हाल ही में जो वीडियो सामने आई है वो उस वक्त की है जब धनश्री ने झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट किया था

Image Source: @sonyentertainmenttelevision grab

इस दौरान चहल अपनी वाइफ धनश्री को सपोर्ट करने झलक दिखला जा के मंच पर पहुंचे थे

Image Source: @sonyentertainmenttelevision grab

इस दौरान धनश्री और चहल ने गेस गेम खेला

Image Source: @sonyentertainmenttelevision grab

इस गेम में धनश्री को कार्ड पर लिखे शब्दों को गेस करना होता है और चहल सिर्फ उन्हें क्लू देते हैं

Image Source: @sonyentertainmenttelevision grab

ऐसे मे धनश्री को चहल क्लू देते हैं कि वो शादी से पहले कैसा डांस करते थे

Image Source: @sonyentertainmenttelevision grab

धनश्री जवाब में कहती हैं- नॉन डांसर, बैड डांसर, ऑफ बीट, वहीं जवाब होता है-टपोरी डांस

Image Source: @sonyentertainmenttelevision grab

इस बात को सुन फराह खान ने धनश्री को कहा तूने चहल की इंसल्ट की है

Image Source: @sonyentertainmenttelevision grab