इस एक्ट्रेस ने की दो बार शादी, फिर भी रहती हैं अकेले

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kaurdalljiet/Instagram

फिल्म इंड्रस्टी हो या टीवी कई स्टार ऐसे हैं जो शादी करने के बावजूद भी अकेले रहते हैं

Image Source: kaurdalljiet/Instagram

उनके ऊपर पूरे परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी आ जाती है जिसे वह अकेले निभाते हैं

Image Source: kaurdalljiet/Instagram

आज दलजीत कौर का 42 वां जन्मदिन है जिसे वह अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगी

Image Source: kaurdalljiet/Instagram

दिलजीत ने अपने करियर की शुरुआत 2004 से टीवी सीरियल मंशा से की थी और वह कई फेमस शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं

Image Source: kaurdalljiet/Instagram

वह नच बलिए , नचले वे और बिग बॉस में भी दिखाई दे चुकी हैं और लोग उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद करते हैं

Image Source: kaurdalljiet/Instagram

उनकी पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी और वह दोनों पहली बार कुलवधू के सेट पर मिले थे

Image Source: shalinbhanot/Instagram

दोनो ने 2009 में शादी कर ली थी और कुछ समय बाद 2013 में उन्हे एक बेटा भी हुआ था जिसका नाम जॉर्डन रखा था

Image Source: kaurdalljiet/Instagram

दिलजीत ने शालीन के परिवार पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया था और 2015 में दोनों ने तलाक भी ले लिया था

Image Source: kaurdalljiet/Instagram

तलाक के 8 साल बाद दिलजीत ने कैन्या के बड़े बिजनेसमैन निखिल पटेल से पिछले साल 2023 में शादी की थी

Image Source: kaurdalljiet/Instagram

उनका रिश्ता 10 महीने तक भी नहीं चल पाया था क्योंकि दिलजीत को पता चल गया था की निखिल किसी और को डेट कर रहे हैं

Image Source: kaurdalljiet/Instagram

अब दिलजीत अपने बेटे के साथ इंडिया रह रही हैं और अकेले ही जॉर्डन की परवरिश कर रही है

Image Source: kaurdalljiet/Instagram