क्या साड़ी और सूट बेच कर गुजारा कर रही हैं चारु असोपा? जानें कितनी है नेट वर्थ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/asopacharu

चारु असोपा, सुष्मिता सेन की भाभी और राजीव सेन की एक्स वाइफ हैं

Image Source: insta/asopacharu

चारु ने टीवी में डेब्यू अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो से किया था

Image Source: insta/asopacharu

उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है, बालवीर, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज में भी काम किया है

Image Source: insta/asopacharu

एक वायरल वीडियो में वह साड़ी और सूट बेचते हुए नजर आ रही हैं

Image Source: insta/asopacharu

उन्होंने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि वह अपनी बेटी जियाना के साथ बीकानेर शिफ्ट हो रही हैं

Image Source: insta/asopacharu

चारु ने अपना खुद का ब्रांड चारुस क्लोसेट शुरू किया है

Image Source: insta/asopacharu

जिसमें वे फेस मास्क, सूट और साड़ी बेचती हैं

Image Source: insta/asopacharu

रिपोर्ट्स कि मानें तो उन्होंने टीवी शोज से करीब 7.5 करोड़ रुपये कमाए हैं

Image Source: insta/asopacharu

उनकी कमाई में टीवी एक्टिंग, ब्रांड प्रमोशन, और यूट्यूब व्लॉगिंग शामिल हैं

Image Source: insta/asopacharu

एक रिपोर्ट के अनुसार चारु की कुल संपत्ति लगभग 6.5 से 7 करोड़ रुपये है

Image Source: insta/asopacharu