बिग बॉस 18 में सलमान खान ने चार कंटेस्टेंट्स को किया एक्सपोज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: officialjiocinema/Instagram

बिग बॉस 18 में इन दिनों तहलका मचा हुआ है

Image Source: officialjiocinema/Instagram

जैसे-जैसे फिनाले पास आ रहा है कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं

Image Source: officialjiocinema/Instagram

नया प्रोमो जारी कर दिया गया है

Image Source: officialjiocinema/Instagram

इस बार के नए प्रोमो में वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखेंगे

Image Source: officialjiocinema/Instagram

आइए आपको बताते हैं सलमान ने किस-किस कंटेस्टेंट को एक्सपोज किया है

Image Source: officialjiocinema/Instagram

पहले के एपिसोड में कशिश और अविनाश के बीच बहस देखने को मिली थी सलमान ने उस टॉपिक को वीकेंड के वार में उठाया

Image Source: kashishkapoor/Instagram

सलमान खान ईशा के रिलेशनशिप पर भी सवाल करते नजर आए

Image Source: officialjiocinema/Instagram

सलमान ने सारा की भी पोल खोली उन्होंने कहा कि सारा जब भी नॉमिनेट होती हैं तो वो ड्रामा करती हैं

Image Source: officialjiocinema/Instagram

सलमान खान ने अविनाश मिश्रा को ईशा को खिलौना तक कहा

Image Source: officialjiocinema/Instagram