रजत दलाल ने कहा नीच, शिल्पा शिरोडकर में दिया करारा जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shilpashirodkar73

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान शिल्पा ने बिग बॉस के बारे कुछ खुलासे किए थे

Image Source: shilpashirodkar73

उनसे रजत के नीच कहने पर सवाल पूछे गए थे

Image Source: shilpashirodkar73

शिल्पा शिरोडकर ने कहा उनके शब्दों ने मुझ पर असर करना बंद कर दिया है

Image Source: shilpashirodkar73

उन्होंने आगे कहा मुझे नहीं लगता की मुझे इस पर रिएक्ट करने की भी कोई जरूरत है

Image Source: shilpashirodkar73

शिल्पा ने कहा जैसे मैंने घर में रिएक्शन देना छोड़ दिया था वैसी ही यहां पर रिएक्शन देना सही नहीं है

Image Source: shilpashirodkar73

उन्होंने कहा हमें लोगों के बारे में उनके बोलने के तरीके से पता चल जाता है

Image Source: shilpashirodkar73

शिल्पा ने कहा अगर उन्हें लगता है कि इस तरह से बात करने से लोग उनसे प्रभावित हो जाएंगे तो ये उनके लिए अच्छा है

Image Source: shilpashirodkar73

उन्होंने कहा मुझे उनकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं हैं

Image Source: shilpashirodkar73

शिल्पा ने कहा बिग बॉस का शो खत्म हो चुका है और मैं सब कुछ शो में ही छोड आई हूं

Image Source: shilpashirodkar73

शिल्पा ने कहा अगर भविष्य में मुलाकात होती है तो हम सब से बहुत अच्छे से मिलेंगे

Image Source: shilpashirodkar73

उन्होंने कहा बिना किसी रिश्ते के उस घर में जिंदा रहना बहुत मुश्किल था

Image Source: shilpashirodkar73