टीवी शो बातें कुछ अनकही सी फेम एक्ट्रेस सायली सालुंखे का हाल ही में ब्रेकअप हो गया है

बता दें कि एक्ट्रेस अपने को-स्टार कुशाग्रे को डेट कर रही थीं

लेकिन अब सायली और कुशाग्रे ने अपनी राहें अलग कर ली हैं

हाल ही में एक्ट्र्रेस ने अपने ब्रेकअप पर रिएक्ट किया है

सायली ने ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म करते हुए कहा - मैं अभी भी अपनी वजह पर टिकी हुई हूं

एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं'

'मेरा एक शो बंद हो रहा है और ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं तो मैं बताना चाहती हूं कि हां, दोनों चीजें सच हैं'

एक्ट्रेस ने कहा- मैं और कुशाग्रे अलग हो गए हैं

बता दें कि कुशाग्रे ने सायली को एक साल तक डेट किया है

लेकिन शो खत्म होने के बाद ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया है