बिग बॉस में निजी सामान को लेकर भिड़े अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @avinash_world

अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा बिग बॉस में ट्रिमर को लेकर भिड़ गए थे

Image Source: @avinash_world

अविनाश से बात करते हुए ईशा ने बताया कि करण वर्कआउट के बाद अचानक अपनी दाढ़ी शेव करने लगे

Image Source: @avinash_world

करण ने बताया कि ट्रिमर टेबल पर रखा था इसलिए उन्होंने इस्तेमाल कर लिया

Image Source: @avinash_world

अविनाश ने कहा कि यह उनकी निजी चीज है और यहां पर्सनल हाइजीन की बात आती है

Image Source: @avinash_world

इस पर करण ने कहा कि उन्हें खुद अपनी चीजों का ध्यान रखना चाहिए

Image Source: @avinash_world

करण ने अविनाश से पूछा कि वह ट्रिमर को साफ करें या ऐसे ही दे दें

Image Source: @avinash_world

अविनाश भड़क गए और करण से कहा कि जब भी मेरा यूज किया हुआ चड्ढी पहनना होगा तो बोलना

Image Source: @avinash_world

करण ने कहा कि उसके अंदर डायपर लगा होता है, वह पहचान में आ जाती है

करण ने गुस्से में माफी मांगी और कहा कि क्या उन्हें नया ट्रिमर चाहिए अविनाश ने मना कर दिया

Image Source: @avinash_world