अनुपमा में आर्यन करेगा तमाशा, प्रेम के छीनेगा सारे हक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: khajuriashivam24

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है

Image Source: rupaliganguly

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोठारी हाउस में भगवान की पूजा होती है

Image Source: khajuriashivam24

मोटी बा भगवान जी को सोने का हार चढ़ाने के लिए राही और प्रेम को बोलती है

Image Source: khajuriashivam24

लेकिन तभी आर्यन भी हाथ लगा देता है,जिसके लिए उसे मना किया जाता है

Image Source: randeepraii

उसी पल आर्यन इमोशनस कार्ड खेलकर राही और प्रेम का हक छीन लेता है

Image Source: randeepraii

इसके बाद मोटी बा अपने छोटे बेटे से प्रेम के बारे में बात करती हैं

Image Source: imdb

तब राही को पता चलता है कि ख्याती का सारा सामान स्टोर रूम में रखा जा रहा है

Image Source: adrija_roy_official

इस बात पर मोटी बा के साथ राही की थोड़ी बहस भी हो जाती है

Image Source: adrija_roy_official

शो में आगे दिखाया जाएगा कि ईशानी को ड्रग की लत लग जाएगी

Image Source: imdb

दूसरी तरफ मोटी बा,राही और प्रेम को अनु के रसोई जाने के लिए रोकती है,तब राही और प्रेम उनकी बात नहीं सुनते

Image Source: adrija_roy_official

तभी आर्यन ,पराग के साथ ऑफिस जाने का फैसला करेगा,जिस बीच मोटी बा राही और प्रेम को ताना जरूर देती है

Image Source: randeepraii