अनुपमा-अनुज गुलाटी और राहुल को सजा दिलवाने का ठान चुके हैं

लेकिन अनुज के मन में फूड क्रिटिक को लेकर भी काफी डाउट हैं

वो श्रुति को भी बता चुका है कि वो अमेरिका आते ही फूड क्रिटिक से मिलेगा

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक अनुज की ये बात सुनकर श्रुति के होश उड़ जाएंगे

और बाद में आध्या भी श्रुति की हरकतों के बारे में जान जाएगी

और अनुज को सब कुछ बताने की सोचेगी

आध्या को रोकने के लिए श्रुति उसकी जान खतरे में डाल देगी

बाद में अनुज-अनुपमा मिलकर आध्या की जान बचा लेंगे

श्रुति को इस हद तक गिरते देख आध्या शॉक में आ जाएगी

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उसके बाद आध्या श्रुति की असलियत अनुज को बताएगी