सीरियल में दिखाया जाएगा कि डॉक्टर्स श्रुति की जान बचा लेंगे

और वो जल्द आध्या और अनुज के साथ घर लौट आएगी

श्रुति के घर लौटने पर आध्या उसका फूलों से स्वागत भी करेगी

तो वहीं अनुपमा भी तोषु-किंजल का घर छोड़कर आ जाएगी

तोषु से परेशान होकर अनुपमा अपनी को-वर्कर कैटी के घर रहने आएगी

हिंदुस्तान के मुताबिक अनुपमा आध्या का ध्यान रखने बार-बार उनसे मिलने आएगी

अनुपमा की अच्छाई देखकर श्रुति अनुज का उसके लिए प्यार समझ जाएगी

श्रुति आगे ये भी जान जाएगी कि क्यों आज तक अनुज अनुपमा को भुला नहीं पाया

ये सब देखने-समझने के बाद श्रुति शादी से खुद पीछे हट जाएगी

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बात पर आध्या का क्या रिएक्शन होगा