राघव और अनुपमा के रिश्ते पर उठेंगे सवाल, शो में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

टीवी सीरियल अनुपमा में आगे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है

Image Source: imdb

अनुपमा ने राघव को माउथ ऑर्गन गिफ्ट किया और उससे सिखाने को कहा

Image Source: imdb

वहीं फिर राघव ने अनुपमा को उसे डांस सिखाने के लिए कहा

Image Source: imdb

दोनों की दोस्ती देखकर मोहल्ले वाले उनके रिश्ते पर सवाल उठाते हैं और बुरी बातें करने लगते हैं

Image Source: abhinetamanishgoel

राही इस दौरान अनुपमा से कहती है कि लोग उसके और राघव के बारे में गलत सोच रहे हैं

Image Source: adrija_roy_official

अनुपमा ने कहा कि वो और राघव सिर्फ दोस्त हैं, लेकिन राही को यकीन नहीं होता है

Image Source: adrija_roy_official

बा भी अनुपमा को खूब बातें सुनाती हैं,जिस पर अनुपमा उन्हें भी करारा जवाब देती है

Image Source: imdb

अनुपमा ने सबको जवाब दिया कि घर में औरों के दोस्त हो सकते हैं तो उसके क्यों नहीं

Image Source: imdb

उसने कहा, मैं क्या करूं, कहां जाऊं, किससे मिलूं, इससे किसी को क्या?

Image Source: rupaliganguly

वहीं,प्रेम राही के लिए पेस्ट्री बनाता है और दोनों के बीच रोमांटिक सीन दिखाया जाता है

Image Source: shivamkhajuria

एपिसोड के आखिर में प्रार्थना रोते हुए बहुत बुरी हालत में अनुपमा के घर आती है,तभी एपिसोड खत्म हो जाता है

Image Source: sheershaaa