अनुपमा को श्रुति का सच पता चल चुका है

और दोनों की इस बारे में आज जमकर बहस भी हुई

श्रुति ने अनुपमा पर अनुज को उससे छीनने के आरोप लगाए

तो वहीं अनुपमा ने भी उसके हर सवाल का मुंहतोड़ जवाब दिया

हालांकि आगे अनुपमा ने सोचा कि वो इस बारे में अनुज को नहीं बताएगी

लेकिन अब अनुज के सामने श्रुति का राज खुलने वाला है

प्रोमो में दिखाया कि अनुपमा इस बारे में यशदीप से बात कर रही होती है

जहां अनुज उनकी सारी बातें सुन लेता है

और भागता हुआ शाह हाउस जाता है जहां चिल्लाकर श्रुति को बुलाता है

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसके चलते अनुज श्रुति से शादी तोड़ देगा