प्रेम-राही की शादी के वक्त मंडप में होगा हंगामा,अनुपमा मारेगी तमाचा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tellyreporter

प्रेम अपनी शादी वाले दिन पापा पराग कोठारी और मां ख्याति को अपना सेहरा बांधने को कहेगा

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद प्रेम पराग कोठारी और ख्याति का आशीर्वाद लेगा

Image Source: @tellyreporter

आप देखेंगे कि प्रेम की बारात कोठारी हाउस से धूमधाम से शाह हाउस की ओर निकलेगी

Image Source: @tellyreporter

पूरा कोठारी परिवार नाचते हुए प्रेम की दुल्हनियां को लेने के लिए जाएगा

Image Source: @tellyreporter

शाह परिवार कोठारियों का अपने अंदाज में स्वागत करने वाला है

Image Source: @tellyreporter

आप देखेंगे कि शादी के मौके पर अनुपमा के घर के कमरे में गौतम अपनी पत्नी का हाथ मरोड़ता है

Image Source: @tellyreporter

इसके बाद अनुपमा वहां आएगी और गौतम की हरकतों को देख जोरदार थप्पड़ मार देगी

Image Source: @tellyreporter

धीरे-धीरे प्रेम और राही की शादी की रस्में आगे बढ़ेंगी लेकिन हंगामा भी देखने को मिलेगा

Image Source: @tellyreporter

शो में कन्यादान करने को लेकर हंगामा होगा और तमाम झंझटों के बाद प्रेम-राही एक दूजे के हो जाएंगे

Image Source: @tellyreporter