टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं

शो में इन दिनों टीटू और डिंपी की शादी का ट्रैक चल रहा है

शाह परिवार की इस शादी में तमाशा और ड्रामा दोनों देखने को मिलेगा

वनराज इस शादी को रोकते हुए नजर आएगा

यशदीप भी बनेगा शाह परिवार की शादी का हिस्सा

श्रुति और यशदीप अनुपमा और अनुज को अलग करने का बनाएंगे प्लान

श्रुति से शादी नहीं करना चाहता है अनुज

अनुज को पता चल चुका है कि अनुपमा आज भी उससे प्यार करती है

देखना होगा क्या अनुज फिर से अनुपमा से शादी करेगा

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेंगे की कैसे अनुज अनुपमा को फिर से मनाएगा