एक्ट्रेस रूपाली गांगुली शो अनुपमा से घर घर में पहचान बना चुकी हैं

वह मुंबई में एक शानदार घर की मालकिन हैं

पूरे घर में रंगों का अच्छा यूज और स्पेस का खास ध्यान रखा गया है

घर का लिविंग एरिया बीज और व्हाइट थीम पर बना है

घर में फैमिली की कई तस्वीरें दीवारों को सजाती हैं

वहीं कुछ दीवारों पर पेंटिंग्स भी लगाई हुई हैं

ओपन किचन को हल्के रंगों में रंगा हुआ है

बाल्कनी को खूबसूरती से पौधों से सजाया हुआ है

रूपाली के पूरे घर में कोजी वाइब्स महसूस होती हैं

एक्ट्रेस घर में कई फोटोज अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं