क्या सीआईडी में अभिजीत और तारिका की हुई शादी? वायरल हुई वीडियो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

इंटरनेट पर सीआईडी के अभिजीत और डॉक्टर तारिका की शादी का एक पुराना क्लिप वायरल हो रहा है

Image Source: sony

कुछ फैंस वीडियो को देखकर बहुत खुश हैं, क्योंकि वे सालों से इन दोनों के बीच प्यार देखना चाहते थे

Image Source: imdb

वहीं, कुछ फैंस कन्फ्यूज हैं क्योंकि उन्हें याद नहीं आ रहा कि यह सीन असली एपिसोड में था या नहीं

Image Source: shraddhamusale

दसअसल वह वीडियो के एक खास एपिसोड का हिस्सा था, जिसमें एक फेक शादी का सीन दिखाया गया था

Image Source: iadityasrivastava

शादी वाला सीन सिर्फ कहानी के प्लॉट का हिस्सा था, असल शादी नहीं थी

Image Source: imdb

अभिजीत और तारिका की जोड़ी को फैंस सालों से पसंद करते आ रहे हैं

Image Source: imdb

शो में इन दोनों के बीच हल्का-फुल्का रोमांस जरूर दिखाया गया था, लेकिन शादी नहीं दिखाई गई

Image Source: imdb

ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस क्लिप पर जमकर मीम्स और रिएक्शन वीडियो बन रहे हैं

Image Source: shraddhamousle

हालांकि बता दें,असल में अभिजीत और तारिका की शादी नहीं हुई थी

Image Source: imdb