तेजस्वी से लेकर पारस तक इन टीवी सितारों ने रियलिटी शो के लिए छोड़ा सीरियल
तेजस्वी प्रकाश ज़ी कॉमेडी शो का हिस्सा थीं उन्होंने बिग बॉस 15 के लिए शो छोड़ दिया
ऐश्वर्या शर्मा ने खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए गुम है किसी के प्यार में को छोड़ दिया
दलजीत कौर ने बिग बॉस 13 के लिए गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा छोड़ा
अनेरी वजानी ने केकेके 12 में भाग लेने के लिए हिट शो अनुपमा को छोड़ दिया
बिग बॉस 14 में भाग लेने के लिए नैना ने कुमकुम भाग्य शो छोड़ा
पारस कलनावत ने झलक दिखला जा 10 में भाग लेने के लिए अनुपमा शो को छोड़ा
पवित्रा पुनिया को बिग बॉस 14 में शामिल होने के लिए बालवीर रिटर्न्स से बाहर होना पड़ा
खतरों के खिलाड़ी 13 में भाग लेने के लिए अंजुम ने कुंडली भाग्य शो छोड़ दिया
धीरज धूपर ने कुंडली भाग्य को छोड़कर झलक दिखला जा 10 में भाग लिया
गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा को छोड़कर निशांत सिंह ने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था