भूलकर भी न खरीदें इस तरह के होम डिवाइस, पड़ जाएंगे लेने के देने!

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आज के समय में घर के हर काम को करने के लिए स्मार्ट होम डिवाइस मार्केट में मौजूद हैं.

Image Source: X

इन डिवाइस की आपको मार्केट में अलग-अलग प्राइस रेंज और हर प्राइस रेंज में अलग-अलग तकनीक से लेस डिवाइस भी देखने को मिलेंगे.

Image Source: X

आज हम आपको ऐसे 6 तरह के होम डिवाइस के बारे में बताएंगे जिन्हें आप भले ही कितना भी सस्ता खरीद लें लेकिन बाद में पछताना ही पड़ेगा.

Image Source: X

1. कुछ लोग फीचर्स से ज्यादा ब्रांड के दिवाने होते हैं जिसके कारण वे पैसे बचाने के लिए बड़े ब्रांड के पुराने डिवाइस खरीद लेते हैं. इन डिवाइस पर कंपनी का ज्यादा ध्यान नहीं होता है जिसके कारण बाद में सिक्योरिटी की दिक्कत और अपडेट समय पर न मिलना जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

Image Source: X

2. कई बार लोग थोड़ी पैसे बचाने के लिए ऐसे लोकल या छोटे ब्रांड के डिवाइस ले लेते हैं और बाद में जब आफ्टर सर्विस की बात आती है उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे प्रोडक्ट्स को लेने से पहले इंटरनेट पर कंपनी की प्रजेंस को जरूर चेक कर लें.

Image Source: X

3. आज के समय में लोग इंटरनेशनल ऑनलाइन स्टोर्स से भी काफी कुछ सामान ऑर्डर करते हैं. आपको बता दें कि इन स्टोर्स से किसी भी तरह के स्मार्ट होम गैजेट लेने से पहले सोच विचार कर लें. यह स्टोर्स कई बार आपको चीजें बहुत सस्ते दाम में देते हैं लेकिन प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद आपने जैसा ऑर्डर किया था वैसा नहीं दिखना, पार्ट्स का मिसिंग होना और क्वालिटी एकदम खराब होने जैसी दिक्कत आ सकती हैं.

Image Source: X

4. बड़े ब्रांड्स के डिवाइस में आपको बहुत कम सिक्योरिटी इशू देखने को मिलते हैं लेकिन अगर आप कोई नया ब्रांड या लोकन ब्रैंड का डिवाइस खरीद लेते हैं तो इसके साथ आपको सिक्योरिटी रिस्क हो सकते हैं.

Image Source: X

5. स्मार्ट होम डिवाइस इस तरह के होने चाहिए जिन्हें घर में मौजूद बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकें. कुछ डिवाइस ऐसे होते हैं जिन्हें ऑपरेट कर पाना बहुत मुश्किल होता है.

Image Source: X

6. बाजार में मौजूद कई डिवाइस ऐसे हैं जिन्हें आप सस्ते में खरीद तो सकते हैं लेकिन बाद में ये सब्सक्रिप्शन मांगते हैं और आपने जितने पैसे बचाकर इन्हें खरीद होता हैं उससे कई ज्यादा यह डिवाइस आपसे वसूल लेते हैं.

Image Source: X