Apple के प्रॉडक्ट्स खासकर आईफोन का क्रेज पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है भारत में भी इस फोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है कई देशों में आधी से अधिक आबादी के पास आईफोन है आइए, उन देशों के बारे में बता रहे हैं जहां आईफोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है अमेरीका में 51 फीसदी लोग ही आईफोन का इस्तेमाल करते हैं आईफोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल जापान करता है कनाडा में 56% और ऑस्ट्रेलिय में 53 फीसदी लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं भारत में केवल 5% लोग आईफोन यूज करते हैं यूके में आईफोन यूज करने वाले लोगों की आबादी 48%, चीन में 21%, जर्मनी में 34% लोग हैं साउथ कोरिया में 18%, ऑस्ट्रेलिया ने 53%, ब्राजील में 16%, इटली में 30%, रूस में 12%, मेक्सिको में 20% और स्पेन में 29% लोग आईफोन यूज करते हैं.