सुनीता विलियम्स का भारत में गाँव कहां है?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

अंतरिक्ष स्टेशन में 9 महीने का समय बिताने के बाद भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स की धरती पर अच्छे से वापसी हो गई है.

Image Source: X

बुधवार सुबह फ्लोरिडा तट पर उनकी सुरक्षित लैंडिंग पूरी दुनिया ने देखी.

Image Source: X

इसके बाद से उनके गुजरात स्थित पैतृक गांव झुलासण में जश्न का माहौल है.

Image Source: X

लोगो ने आरती और प्रार्थना करके उनके सुरक्षित वापसी करने पर जश्न मनाया.

Image Source: X

आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स का गांव गुजरात के मेहसाणा जिले में है.

Image Source: X

यहां के झुलासण गांव से ही सुनीता के पिता अमेरिका गए थे.

Image Source: X

सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पांड्या 1957 में अमेरिका चले गए थे लेकिन उनके कई सारे रिश्तेदार आज भी इसी गांव में रहते हैं.

Image Source: X

सुनीता विलियम्स ने भी भारत की तरफ रुख साल 2006 और 2013 में किया था.

Image Source: X

जब से सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में फंसे रहने की खबर आई थी तब से ही उनके गांव में लोग लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे.

Image Source: X