अब आप Whatsapp Web और विंडोज से सीधे अपने संपर्क मैनेज कर सकते हैं. खास बात यह है कि व्हाट्सएप में ही संपर्क सेव करने से डिवाइस बदलने में आसानी होगी.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik

Custom List

अगर आपके चैट्स बिखरे हुए हैं, तो कस्टम लिस्ट और फेवरेट्स से उन्हें व्यवस्थित करना अब आसान हो गया है.

Image Source: Freepik

Event Planning

ईवेंट फीचर के जरिए आप इवेंट बना सकते हैं, RSVPs ट्रैक कर सकते हैं, और रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, वह भी बिना ग्रुप चैट में स्पैम किए.

Image Source: Freepik

Update in Video Call

अब वीडियो कॉल्स में 32 लोग तक शामिल हो सकते हैं. साथ ही, बैकग्राउंड और फिल्टर्स का विकल्प भी है. बेहतर नॉइज़ कैंसलेशन से कॉल की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है.

Image Source: Freepik

Favourite Channels

स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल, और न्यूज जैसे क्यूरेटेड कैटेगरीज के जरिए अपने पसंदीदा चैनल्स को फॉलो करना आसान हो गया है.

Image Source: Freepik

Stickers and GIF

अब आप अपनी सेल्फी को स्टिकर में बदल सकते हैं या GIPHY की विशाल लाइब्रेरी से मजेदार GIFs का उपयोग कर सकते हैं.

Image Source: Freepik

Voice Update

चैनल क्रिएटर्स के लिए वॉइस अपडेट का नया फीचर जोड़ा गया है, ताकि वे अपनी बात लिखने की जगह बोल सकें.

Image Source: Freepik

Meta AI

मेटा एआई आपके चैट में शामिल होकर सवालों के जवाब देगा, स्टिकर्स बनाएगा और इमेजिन कमांड से इमेज भी क्रिएट करेगा.

Image Source: Freepik

Update in Sharing

चैनल्स में देखी गई दिलचस्प चीज़ों को अब आप अपनी स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं या दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.

Image Source: Freepik

Smart Chat

ये सभी सुविधाएं व्हाट्सएप को सिर्फ मैसेजिंग ऐप से आगे ले जाती हैं, जिससे चैटिंग का अनुभव आसान, रोचक और मजेदार बनता है.

Image Source: Freepik