सैमसंग के पहले स्मार्टफोन का क्या था नाम, कितनी थी कीमत?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

सैमसंग को तो आप सभी जानते होंगे. अपने बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन्स तक के लिए मशहूर सैमसंग कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी में से एक हैं.

Image Source: X

सैमसंग ने आज से लगभग 16 साल पहले अपनी स्मार्टफोन जर्नी की शुरुआत की थी.

Image Source: X

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल कैमरा और Android 1.5 जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा था.

Image Source: X

इस फोन में सैमसंग ने 3G/UMTS कनेक्टिविटी प्रोवाइड की थी, जिसके जरिए यूजर्स वीडियो कॉलिंग कर सकते थे.

Image Source: X

सैमसंग के पहले स्मार्टफोन में क्वाड बैंड GSM और ट्राई बैंड HSDPA नेटवर्क का सपोर्ट मिलता था.

Image Source: X

सैमसंग के पहले फोन में 3.5MM जैक की भी सुविधा कंपनी ने प्रोवाइड की था.

Image Source: X

यह फोन 1,500mAh की बैटरी और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग फीचर के साथ आता था.

Image Source: X

यह स्मार्टफोन 128GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता था, जिसे 32GB तक मैमोरी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता था.

Image Source: X

सैमसंग का यह फोन Samsung Galaxy GT-I7500 के नाम से 29 जून 2009 को लॉन्च हुआ था.

Image Source: X