क्या होती है DSLR की फुल फॉर्म? जानें ये कैसे करता है काम

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

DSLR की फुल फॉर्म Digital Single-Lens Reflex होती है.

Image Source: Pixabay

यह एक डिजिटल कैमरा है जिसमें लेंस से आने वाली रोशनी एक मिरर से होकर ऑप्टिकल व्यूफाइंडर तक पहुंचती है.

Image Source: Pixabay

इसमें मिरर, इमेज सेंसर, प्रोसेसर, व्यूफाइंडर और इंटरचेंजेबल लेंस शामिल होते हैं.

Image Source: Pixabay

DSLR कैमरे में बड़े सेंसर होते हैं जिससे हाई-क्वालिटी और डिटेल्ड तस्वीरें मिलती हैं.

Image Source: Pixabay

इसमें अलग-अलग प्रकार के लेंस जैसे वाइड-एंगल, टेलीफोटो और मैक्रो लेंस बदले जा सकते हैं.

Image Source: Pixabay

DSLR में शटर स्पीड, अपर्चर और ISO को मैन्युअली कंट्रोल किया जा सकता है जिससे प्रोफेशनल फोटोग्राफी आसान होती है.

Image Source: Pixabay

इसमें फास्ट ऑटोफोकस सिस्टम होता है, जिससे मूविंग ऑब्जेक्ट्स को आसानी से कैप्चर किया जा सकता है.

Image Source: Pixabay

DSLR कैमरा हाई-क्वालिटी 4K और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.

Image Source: Pixabay

DSLR में बड़ा सेंसर और मैन्युअल सेटिंग्स होने के कारण यह स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है.

Image Source: Pixabay