गर्मियों में कितने डिग्री पर चलाएं AC?

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं. AC का इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है

हम दिन के समय तो AC का तापमान बदल सकते हैं पर रात को यह थोड़ा मुश्किल है

रात को कितने डिग्री पर AC चलाना रहेगा ठीक?

विशेषज्ञों की मानें तो 24 डिग्री पर चलाना रहेगा सबसे बढ़िया

AC को 24 डिग्री पर चलने से बचती है बिजली

साथ ही 1 या 2 पर चलाएं फैन ताकि हवा सर्कुलेट होती रहे

टाइमर भी लगा दें ताकि कमरा ठंडा होने के बाद AC खुद ही बंद हो जाए

चादर जरूर रखें, अगर रात में ठंड लगे तो चादर ओढ़ लें

रात में सोते समय कमरे के खिड़की दरवाज़े बंद रखें ताकि कमरा ठंडा हो पाए

AC की सर्विस टाइम पर कराते रहें ताकी खराब ना हो और अच्छी तरह कुलिंग करे.

Thanks for Reading. UP NEXT

लोगों की नौकरियां छीन सकता है AI, सैम अल्टमैन ने दिए संकेत

View next story