Android 15 में गूगल ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं इसमें प्राइवेसी फीचर Private Space को भी शामिल किया गया है इसकी मदद से डेटा सिक्योर रखने में मदद मिलती है Android 15 का ये फीचर अलग से वर्चुअल स्पेस क्रिएट करता है इसमें यूजर्स अपनी सेंसेटिव डेटा को सिक्योर रख सकते हैं यूजर्स इसमें फोटोज, वीडियोज और फाइल्स को सेव रख सकते हैं इसे कोई भी एक्सेस नहीं कर सकेगा इसमें Google Photos, Files, Chrome, Screenshots के डुप्लीकेट फाइल्स को भी सेव रख सकते हैं प्राइवेट स्पेस के ऐप्स पर एक ताले का आइकन दिखाई देगा, जो बताता है कि आपका डेटा सुरक्षित है यूजर्स अपने फोन में प्राइवेट स्पेस को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.