धरती से कितना ऊपर शुरू होता है अंतरिक्ष? जानिए

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

अंतरिक्ष में बहुत सारे रहस्य छुपे हुए हैं जो आज तक सुलझ नहीं पाएं है.

Image Source: X

कुछ लोगों के इसकी जानकारी नहीं होगी और वह यह जानने को उत्सुक होंगे की प्रथ्वी के किस दायरे के बाहर अंतरिक्ष की शुरुआत होती है.

Image Source: X

अंतरिक्ष में सभी तारे, ग्रह और खगोलीय पिंड होते हैं.

Image Source: X

इस तरह की जगह डार्क मैटर और डार्क एनर्जी से भरी होती हैं.

Image Source: X

आपको बता दें कि जहां जाकर पृथ्वी का वायुमंडल खत्म होता है उसी जगह से अंतरिक्ष की शुरुआत होती है.

Image Source: X

नासा के अनुसार, जमीन के ऊपर जिस प्वाइंट पर दबाव की मात्रा 1 पाउंड प्रति वर्ग फुट से कम होती है वहां से अंतरिक्ष की शुरुआत होती है.

Image Source: X

इसका मतलब यह है कि पृथ्वी से बाहर स्पेस की पहचान प्रेशर प्वाइंट से होती है.

Image Source: X

नासा की मानें तो समुद्र तल से अंतरिक्ष की दूरी करीब 100 किलोमीटर है.

Image Source: X

पृथ्वी से 100 किलोमीटर की दूरी पर कॉरमन लाइन स्थित है और कहा जाता है कि यहीं से स्पेस की शुरुआत होती है.

Image Source: X