इतने रुपये में नीलाम हो गई ट्विटर की नीली चिड़िया!

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X

ट्विटर का ब्लू बर्ड लोगो वर्षों तक इसकी पहचान बना रहा लेकिन एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद इसे हटा दिया गया और कंपनी को री-ब्रांड किया गया.

Image Source: X

ट्विटर के पुराने ब्लू बर्ड लोगो को हाल ही में नीलामी में बेचा गया जिसकी बोली 34,375 अमेरिकी डॉलर (करीब 34 लाख रुपये) तक पहुंची.

Image Source: X

यह लोगो 12 फीट × 9 फीट का था और इसका वजन लगभग 254 किलोग्राम था जिसे नीलामी में एक अज्ञात खरीदार ने खरीदा.

Image Source: X

यह नीलामी रेयर और कलेक्टिबल आइटम्स की बिक्री के लिए प्रसिद्ध RR ऑक्शन कंपनी द्वारा कराई गई थी.

Image Source: X

यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर की संपत्तियों की नीलामी हुई हो. इससे पहले ट्विटर के साइन बोर्ड किचन प्रोडक्ट्स और ऑफिस फर्नीचर भी बेचे जा चुके हैं.

Image Source: X

इससे पहले भी टेक इंडस्ट्री से जुड़े दुर्लभ उत्पादों की ऊंची कीमतों में नीलामी हुई है जैसे ऐप्पल-1 कंप्यूटर (375,000 डॉलर) और पहली पीढ़ी का 4GB iPhone (87,514 डॉलर).

Image Source: X

एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा और इसे मुनाफे में लाने के लिए कई बड़े बदलाव किए.

Image Source: X

ट्विटर को घाटे से उबारने के लिए मस्क ने पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की जिसकी कीमत भारत में 650 रुपये रखी गई.

Image Source: X

मस्क के आने के बाद ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 25,000 कर दी गई जिससे यूजर्स को लंबी पोस्ट लिखने की सुविधा मिली.

Image Source: X