स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने कुछ समय पहले ही अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 6 को लॉन्च किया था. कंपनी ने अब इस फोन का एक Special Edition भी बाजार में उतार दिया है. इस फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है. यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसे फिलहाल कंपनी ने अभी दक्षिण कोरिया में उपलब्ध कराया है. यहां पर Galaxy Z Fold Special Edition की कीमत 27,89,600 KRW है जो भारतीय मूल्य में करीब 1.70 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे 16GB+512GB के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है. वहीं इस फोन को Black Shadow रंग में पेश किया गया है. इस प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. इसे लोग कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीद सकेंगे. इसमें कंपनी ने 8 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले और 6.5 इंच का इंटरनल डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. वहीं Galaxy Z Fold 6 Special Edition में कंपनी ने 200 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराया है. ये फोन Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा.