PhonePe ने लॉन्च किया डिवाइस टोकनाइजेशन, बिना पिन कोड के होगी सुपरफास्ट पेमेंट

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में फिनटेक कंपनी फोनपे ने एक बहुत बड़ा बदलाव किया है.

Image Source: X

कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए डिवाइस टोकनाइजेशन सॉल्यूशन पेश किया है.

Image Source: X

यह सुविधा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के ट्रांजेक्शन को और भी ज्यादा सुरक्षित रखने का काम करेगी.

Image Source: X

डिवाइस टोकनाइजेशन एक सेफ्टी फीचर है, जिसके तहत यूजर्स अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड की रियल इंफॉर्मेशन शेयर किये बिना ही पेमेंट कर पाएंगे.

Image Source: X

इस फीचर के जरिए कार्ड को एक यूनिक टोकन में बदल दिया जाता है. इसके बाद वह सिर्फ उसी डिवाइस पर वैध होगा, जिससे उसे जनरेट किया गया है.

Image Source: X

यह फीचर डेटा लीक और फ्रॉड कॉल की दिक्कत को कम करने का काम करेगा.

Image Source: X

इस फीचर के जरिए ट्रांजेक्शन की रफ्तार भी तेज हो जाएगी.

Image Source: X

इस फीचर के जरिए कार्ड डीटेल्स को सेव करने की जरूरत नहीं होगी. इसकी वजह से ऑनलाइन फ्रॉड होने का भी खतरा कम हो जाएगा.

Image Source: X

बिना OTP और CVV डाले कर पाएंगे पेमेंट. इससे पेमेंट के कैंसिल होने का भी डर कम होगा और पेमेंट सक्सेस रेट बढ़ेगा.

Image Source: X