Youtube आज की दुनिया में एक आम जरिया हो चुका है जिससे लोग अच्छा पैसा कमाते हैं. डिजिटल जमाने में लोग कंटेंट क्रिएशन से काफी बेहतरीन पैसा कमा रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे यूट्यूबर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर महीने यूट्यूब से करोड़ों में कमाई कर रहा है.
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Instagram
इस यूट्यूबर का नाम MrBeast है और इनका असली नाम James Stephen Donaldson है. इनके यूट्यूब चैनल पर 296 मिलियन यानी लगभग 27 करोड़ सब्सक्राइबर्स है.
Image Source: Instagram
इन सब्सक्राइबर्स की मदद से इस यूट्यूबर के यूट्यूब चैनल पर प्रतिदिन करोड़ों व्यूज़ आते हैं.
Image Source: Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिस्टर बीस्ट ने अपने यूट्यूब की शुरुआत 2012 में की थी.
Image Source: Instagram
दरअसल, यूट्यूब चैनल पर आने वाले व्यूज़ ही इस प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा इंकम सोर्स होता है.
Image Source: Instagram
इसके अलावा स्पॉन्सरशिप, merchandise और YouTube प्रीमियम के जरिये भी आप रेवेनुए प्राप्त कर सकते हैं.
Image Source: Instagram
इनकी अपलोड की हुई वीडियोज़ पर एक दिन में 1 करोड़ व्यूज आते हैं, और यूट्यूब इनको प्रति 1000 व्यूज़ पर 3 डॉलर देती है तो इस हिसाब से दिन में इनको 30 हज़ार डॉलर सिर्फ यूट्यूब से मिलते है.
Image Source: Instagram
इसके आलावा जैसे कि हमने आपको पहले बताया की YouTube Premium, Sponsorship, और Merchandise से भी कमाई बढ़ जाती है.
Image Source: Instagram
इसलिए PayCheck.in की रिपोर्ट के अनुसार, MrBeast रोजाना करीब 2.62 करोड़ रुपये औसतन कमाते है.
Image Source: Instagram
वहीं, महीने भर की कमाई की बात की जाए तो MrBeast महीने में लगभग 56.91 करोड़ कमाते है. इस हिसाब से वह पूरे साल में करीब 6.82 अरब रूपये की कमाई करते हैं.