Reliance Jio अपने ‘जियो भारत सीरीज’ वाले अफोर्डेबल 4जी फोन लॉन्च किए हैं Jio Bharat V3 और Bharat V4 इंडिया में लॉन्च हो गए हैं इन दोनों फोन्स की कीमत सिर्फ 1099 रुपये है जियो भारत वी3 की कीमत 1,099 रुपये है वहीं, जियोभारत वी4 भी 1,099 रुपये में लॉन्च किया गया है इसे जियो स्टोर के अलावा, Amazon और JioMart से भी खरीदा जा सकेगा इसमें 123 रुपये का रिचार्ज करके ही 4G Phone का मजा ले सकता है 23 रुपये में जियो यूजर्स को 14जीबी इंटरनेट डाटा (14GB data) भी प्राप्त होगा दोनों फोन्स में 55 से अधिक टीवी चैनलों को लाइव चलाया जा सकता है इसमें JioCinema, JioTV, JioPay, JioChat जैसे ऐप्स मौजूद हैं.