कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके WhatsApp मैसेज! ऐसे करें पता

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

WhatsApp Web या Linked Devices में जाकर देखें कि कहीं कोई अनजान डिवाइस तो लॉगिन नहीं है.

Image Source: Pixabay

यदि आपको ऐसे मैसेज दिख रहे हैं जो आपने नहीं भेजे, तो समझ लें कि कोई और आपकी चैट एक्सेस कर रहा है.

Image Source: Pixabay

WhatsApp सेटिंग्स में सिक्योरिटी नोटिफिकेशन ऑन करें. इससे जब भी कोई नया डिवाइस आपके अकाउंट से कनेक्ट होगा, आपको अलर्ट मिलेगा.

Image Source: Pixabay

टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें. यह अतिरिक्त सुरक्षा परत देता है और बिना OTP के कोई आपके WhatsApp को एक्सेस नहीं कर पाएगा.

Image Source: Pixabay

संदिग्ध एक्टिविटी पर तुरंत लॉगआउट करें. यदि कोई अज्ञात डिवाइस दिखे, तो तुरंत Log out from all devices ऑप्शन का उपयोग करें.

Image Source: Pixabay

अनजान लिंक पर क्लिक न करें और केवल आधिकारिक WhatsApp एप्लिकेशन ही इंस्टॉल करें.

Image Source: Pixabay

कुछ स्पाइवेयर ऐप्स बैकग्राउंड में WhatsApp डेटा एक्सेस कर सकते हैं, इसलिए फोन की सेटिंग्स में जाकर जांच करें.

Image Source: Pixabay

एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप्स आपके डिवाइस पर स्पाइवेयर और मालवेयर का पता लगाने में मदद कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay

अगर कोई आपके Google Drive या iCloud बैकअप को एक्सेस कर ले तो वह आपकी चैट पढ़ सकता है, इसलिए इसे सुरक्षित रखें.

Image Source: Pixabay