ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 21 अक्टूबर यानी कल से Flipkart Big Diwali Sale 2024 शुरू होने वाली है. हालांकि Plus मेंबर्स के लिए यह सेल आज से ही शुरू हो चुकी है. इस सेल में आप iPhone 15 को 50 हजार रुपये से भी सस्ते में खरीद सकते हैं. इस सेल में iPhone 15 को महज 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा SBI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाएगा. वहीं Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने पर एक्सट्रा 5 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी. वहीं फोन पर आपको तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा. हालांकि यह ऑफर आपके पुराने डिवाइस के ब्रांड और कंडिशन पर निर्भर करता है. आईफोन 15 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया हुआ है. फोन में 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए iPhone 15 में 3349mAh की बैटरी दी गई है.