अपने यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम ने रील्स फीचर को एडवांस किया है

अब यूजर्स 1 रील में 20 ऑडियो ट्रैक को एड कर पाएंगे

अब-तक यूजर्स रील वीडियो में 1 ही गाने को एड कर सकते हैं

इस नए फीचर को भारत समेत ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है

हालांकि, इसे यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है

Instagram के हेड Adam Mosseri ने इस नए फीचर का एलान किया है

यहां यूजर्स 20 Audio Tracks को एड करने का ऑप्शन मिलेगा

इसके अलावा, ऑडियो को एड करने के बाद ऑडियो को Trim करने का ऑप्शन मिलेगा

इसके इस्तेमाल के लिए आपको सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम लेटेस्ट वर्जन में डाउनलोड करना होगा

यूजर्स को इस फीचर्स का बेसब्री से इंतजार है.