आजकल सब्जी खरीदने से लेकर फ्यूल भरवाने तक हर छोटे-बड़े भुगतान के लिए QR कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह प्रक्रिया UPI ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay, और Paytm के जरिए बेहद आसान बन गई है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

लेकिन QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना कभी-कभी खतरनाक भी हो सकता है. हाल ही में मध्य प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां नकली QR कोड लगाकर पेट्रोल पंप और अन्य दुकानों पर ग्राहकों से ठगी की गई.

Image Source: Pixabay

ऐसे में जरूरी है कि आप असली और नकली QR कोड की पहचान करें. यहां कुछ उपाय बताए जा रहे हैं, जिनसे आप फ्रॉड से बच सकते हैं.

Image Source: Pixabay

दुकानदारों को सलाह दी जाती है कि वे पेमेंट रिसीव करने के लिए साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करें. यह तुरंत अलर्ट देता है कि पेमेंट सही QR कोड पर हुआ है या नहीं.

Image Source: Pixabay

जब QR कोड स्कैन करें, तो स्क्रीन पर दिखने वाले नाम को ध्यान से चेक करें.

Image Source: Pixabay

अगर नाम दुकान या व्यक्ति के नाम से मेल नहीं खाता है, तो पेमेंट ना करें. यह एक आसान और जरूरी कदम है जिससे फ्रॉड से बचा जा सकता है.

Image Source: Pixabay

अगर QR कोड संदिग्ध लगे, तो उसे सीधे पेमेंट ऐप से स्कैन करने की बजाय Google Lens से चेक करें. इससे पता चल जाएगा कि QR कोड किस URL पर रीडायरेक्ट हो रहा है.

Image Source: Pixabay

अगर आपको किसी से पैसे लेने हैं, तो QR कोड स्कैन करने से बचें. QR कोड स्कैन करने के बाद UPI पिन डालते ही आपके अकाउंट से पैसे कट सकते हैं.

Image Source: Pixabay

QR कोड हमेशा एक जैसा दिखते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है. किसी भी संदिग्ध QR कोड को स्कैन करने से पहले उसकी पुष्टि जरूर करें.

Image Source: Pixabay

QR कोड से पेमेंट करना सुविधाजनक है, लेकिन इसके साथ जोखिम भी जुड़े हुए हैं.

Image Source: Pixabay