पुराने फोन से कैसे कमा लेती हैं कंपनी? जानें राज

Image Source: X

आपने अक्सर देखा होगा कि मोबाइल फोन कंपनियां लोगों से पुराना फोन ले लेती हैं और नए फोन पर उन्हें डिस्काउंट दे देती हैं.

Image Source: X

क्या आपको पता है कि कंपनियां आपसे जो पुराना फोन लेती हैं, उसका क्या करती हैं?

Image Source: X

आप इन मोबाइल फोन्स को बेहद कम कीमत पर दे देते हैं और उसके बाद शायद ही आपके दिमाग में यह सवाल आता होगा.

Image Source: X

पूरी दुनिया में नए फोन की तरह ही पुराने फोन्स का भी मार्केट हैं.

Image Source: X

इस मार्केट में पुराने फोन्स के पार्ट्स को बदलकर उन्हें उपयोग में लाने लायक बनाया जाता है.

Image Source: X

रिपेयर होने के बाद यह फोन एक बार फिर से मार्केट में उतरता है.

Image Source: X

आपने अपने अक्सर ऑनलाइन E-Commerce प्लेटफॉर्म्स पर रिफर्बिश्ड मोबाइल को लिस्टेड देखा होगा. ये वही पुराने मोबाइल होते हैं.

Image Source: X

इन फोन्स की बॉडी देखने में पुरानी लगती है, लेकिन यह काम नए फोन की तरह ही करते हैं.

Image Source: X

कंपनिया इन फोन्स को रिपेयर करने के बाद इन पर कई तरह की टेस्टिंग भी करती हैं. इन टेस्टिंग के बाद ही यह मोबाइल मार्केट में उतरते हैं.

Image Source: X