NASA जॉइन करने के बाद कितनी मिलती है सैलरी?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बुधवार को बुच विल्मोर सहित धरती पर वापस आ चुकी है. वह 9 महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय स्टेशन में फंसी हुई थी.

Image Source: X

दोनो जून 2024 में आठ दिन के मिशन के लिए नासा की तरफ से स्पेस स्टेशन गए थे लेकिन उन्हें वहां ले जाने वाले अंतरिक्ष यान में खराबी आने के कारण उनका मिशन लगभग नौ महीने तक खिंच गया.

Image Source: X

अगर आपको नासा (NASA) की जानकारी नहीं है तो आपको बता दें कि नासा की फुलफॉर्म है National Aeronautics and Space Administration.

Image Source: X

आजकल बहुत से युवा का यह सवाल है कि नासा में नौकरी कैसे मिलती है.

Image Source: X

नासा में नौकरी करने के लिए आपको अंग्रेजी और रशियन लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए.

Image Source: X

एस्ट्रोनॉट बनने के लिए 12वीं के बाद इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल साइंस . फिजिकल साइंस , कंप्यूटर साइंस, मैथ्स में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है.

Image Source: X

इसके अलावा आपके पास 3 साल का प्रोफेशनल अनुभव होना बहुत जरूरी है.

Image Source: X

अगर आप इन सभी मानदंडों को पूरा करते हैं तो आपको nasa.gov पर जाकर आवेदन करना होगा.

Image Source: X

NASA में ग्रेड 1 अंतरिक्ष यात्रियों की सैलरी 65140 डॉलर सालाना से शुरू होती है. दूसरे ग्रेड में बेसिक सैलरी सालाना 100701 डॉलर (लगभग 8379738 रुपये ) से शुरू होती है.

Image Source: X