YouTube पर 10 हजार व्यूज पर कितनी होती है कमाई?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

Youtube को आज के समय में सबसे बड़े फ्री एंटरटेनमेंट सोर्स में से एक है.

Image Source: X

शहरों से लेकर छोटे-छोटे गांव तक हर किसी के फोन में यूट्यूब देखने को मिल ही जाता है.

Image Source: X

यूट्यूब कमाई का भी बहुत बड़ा साधन है और इसमें वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स की भी अलग- अलग तरीकों से कमाई होती है.

Image Source: X

ये पेमेंट क्रिएटर के कंटेंट की क्वालिटी, कैटेगरी और वीडियो पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करती है.

Image Source: X

यूट्यूब क्रिएटर्स के साथ उनकी वीडियो पर चलने वाले Ads का रेवेन्यू शेयर करता है. ये रेवेन्यू हर क्रिएटर के साथ अलग-अलग शेयर होता है.

Image Source: X

रिपोर्ट्स की मानें तो एक कंटेंट क्रिएटर Ads रेवेन्यू का लगभग 55 प्रतिशत तक हिस्सा कमा सकता है.

यूट्यूब से मिलने वाले पैसे कंटेंट कैटेगरी और कई दूसरे पहलू पर निर्भर करते हैं.

Image Source: X

अगर एवरेज की बात करें तो एक क्रिएटर लगभग 1000 व्यूज पर 18 डॉलर यानी की करीब 1558 रुपये तक कमा लेता है.

Image Source: X

इसका मतलब एक क्रिएटर लगभग 10000 व्यूज पर 200 से 220 डॉलर तक की एवरेज कमाई कर सकता है जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 18000 रुपये होते हैं.

Image Source: X