वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया के Instagram पर कितने हैं फॉलोअर्स, खूब शेयर करती हैं फोटो-वीडियो

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Instagram

देश में महाकुंभ जोरो पर है और महाकुंभ में देश विदेश से भारी संख्या में साधु संत और लोग पधार रहे है. कुछ संत तो इतने अद्भुत है कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे है.

Image Source: instagram

ऐसे में महाकुंभ से ही एक साध्वी बहुत चर्चा में है जिन्हे महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी का टैग भी दे दिया गया है.

Image Source: instagram

इन साध्वी का नाम है हर्शा रिछारिया और हर्शा खुद को उत्तराखंड का निवासी बता रही है और कह रही है कि वह 2 साल पहले साध्वी बन गई थी.

Image Source: instagram

हर्शा इंस्टाग्राम पर अक्सर एक्टिव रहती है और लगातार फोटो विडियो भी शेयर करती है जिससे यह साफ पता चलता है कि वह कोई साध्वी नहीं बल्कि इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर है.

Image Source: instagram

असल जिंदगी में हर्शा एक एंकर है और अगर उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखेंगे तो वहाँ उन्हे कई बड़े बड़े सेलिब्रेटी के साथ भी स्टेज शेयर करते देखा जा रहा है.

Image Source: instagram

हर्शा के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स है और हर्शा लगातार अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम लाइव के जरिए कनेक्ट रहती है.

Image Source: instagram

साध्वी के टाइटल से मशहूर हर्शा काफी समय से इंस्टाग्राम पर एक्टिव है. हालांकि हर्शा के पहले के कंटेंट और अब के कंटेंट में जमीन आसमान का फर्क है.

Image Source: Instagram

अब हर्शा अपने इंस्टाग्राम पर सिर्फ अध्यात्मिक पोस्ट ही शेयर कर रहीं है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं यह अंदाजा इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि महाकुंभ के बाद हर्शा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बहुत तेजी से बड़े हैं.

Image Source: Instagram

हम आपको बता दें कि कुछ लोग ऐसे भी है जो हर्शा की इन हरकतों को सिर्फ एक ढोंग बता रहे हैं.

Image Source: Instagram