AC की लाइफ कितनी होती है? जानें कब पड़ती है बदलने की जरूरत

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

AC तो आज के समय में हर घर की जरूरत बन गया है , गर्मी से बचने के लिए लोग इसका उपयोग करते हैं, आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी होनी चाहिए.

Image Source: X

आपके घर में लगा विंडो एसी या फिर स्प्लिट एसी कितना चलेगा ये आपके यूसेज पर निर्भर करता है.

Image Source: X

एसी की लाइफ उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करती है.

Image Source: X

जिन एसी में कंपनी हैवी कॉपर का इस्तेमाल करती है वह एसी हल्के कॉपर का इस्तेमाल होने वाले एसी से ज्यादा समय तक चलते हैं.

Image Source: X

एसी की लाइफ कितनी होगी ये आपकी केयर पर निर्भर करता हैं जैसे कि सफाई आदि करना.

Image Source: X

आप चाहते हैं कि आपके एसी की लाइफ लंबी हो तो नियमित रूप से उसकी सर्विसिंग जरूर कराए.

Image Source: X

आपको ध्यान रखना है कि एसी में लगे फिल्टर को लगभग हर हफ्ते में साफ करें जिससे की उसके एयर फ्लो में कोई रुकावट न आए.

Image Source: X

आपके पास कोई भी ऐसी हो उसकी लाइफ 6 से 7 साल तक हो सकती है लेकिन यह उसकी देखभाल पर भी निर्भर करता है, अगर आप समय पर एसी की सर्विस आदि कराते हैं तो ये ज्यादा भी चल सकता है.

Image Source: X

अगर आपका एसी दिक्कत करने लगा है और हर 2-3 महीने में खराब हो जाता है, गैस निकलने या फिर अलग-अलग तरह की समस्या आनी शुरू हो गई है तो समझ जाइए की आपके एसी को बदलने का समय आ गया है.

Image Source: X