हवाई जहाज में कैसे काम करता है Wi-Fi

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आप लोग जब भी हवाई जहाज के बारे में सोचते होंगे तो एक सवाल आपके दिमाग को हमेशा सताता होगा की प्लेन के अंदर इंटरनेट कैसे काम करता है.

Image Source: X

आपको बता दें कि एरोप्लेन में वाई-फाई सर्विस पहले नहीं मिलती थी लेकिन अब यह सुविधा एरोप्लेन के अंदर मौजूद होती है.

Image Source: X

भारत में यह सुविधा एयर इंडिया के द्वारा शुरू की गई थी और फिर बाद में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दुनियाभर में होने लगा.

Image Source: X

आज हम आपको बताएंगे कि प्लेन के अंदर वाई फाई की सुविधा किस तरह से वर्क करती है.

Image Source: X

जिस भी प्लेन में आपको वाई फाई की सुविधा मिलती है वह दो तरह से मिलती है. प्लेन के अंदर मिलने वाली यह सुविधा या तो एयर टू ग्राउंड या फिर सैटेलाइट की मदद से यह वाई फाई की सुविधा प्राप्त की जाती है.

Image Source: X

एयर टू ग्राउंड सिस्टम: इस सर्विस का इस्तेमाल सेल टावर से किया जाता है. आपको बता दें कि प्लेन के अंदर एक वाई फाई बॉक्स होता है जो जमीन से सिग्नल लेकर खुद को इंटरनेट की मदद से अपडेट करता रहता है और फिर हवा में वाई फाई की मदद से स्ट्रीमिंग सर्विस देता है. इस प्रक्रिया के द्वारा सीमित संख्या में ही मूवी, न्यूज, शोज आदि देखने की सुविधा मिलती है.

Image Source: X

सैटेलाइट वाई-फाई: इस टेक्नोलॉजी में एक एंटीना होता है, जो सेटेलाइट के सिग्नल को पकड़ता है, इसी की मदद से आपको प्लेन के अंदर वाई-फाई की सुविधा प्राप्त होती है.

Image Source: X

सैटेलाइट वाई फाई अभी नई टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल अभी कुछ ही एयरलाइन्स कर रही हैं.

Image Source: X

मौजूदा समय में ज्यादातर एयरलाइन्स फ्री में वाई फाई की सुविधा का प्रदान करती है. कुछ एयरलाइन्स ऐसी भी है जो इसके लिए चार्ज कर सकती हैं. आपको बता दें कि अगर कोई एयरलाइन्स ऐसा करती है तो वह टिकट बुकिंग के वक्त आपको सूचित करेगी.

Image Source: X