Free Fire MAX में दिवाली सेलिब्रेशन के लिए कई इवेंट लाए जा रहे हैं. गरेना ने अपकमिंग दिवाली इवेंट के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. Free Fire MAX में नया दिवाली इवेंट Defend Against Dark लाइव हो गया है. इस इवेंट में प्लेयर्स को लाइट डिस्प्ले और लक रॉयल वाउचर्स जैसे रिवॉर्ड मिलेंगे. इवेंट में ग्लू वॉल भी दी जा रही है, जिसके लिए डायमंड खर्च नहीं होंगे. गेमर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरे करने होंगे जैसे कि डैमेज से डील करना. 20,000 डैमेज से डील करने पर 3 लाइट डिस्प्ले मिलेंगी. 40,000 डैमेज से डील करने पर 3 लक रॉयल वाउचर्स मिलेंगे, जो 30 नवंबर तक वैध होंगे. गेमर्स को BR, CS या LW मोड में ही डैमेज से डील करना होगा तभी वे रिवॉर्ड पा सकेंगे. रिवॉर्ड क्लेम करने के लिए गेमर्स को इवेंट पेज पर जाना होगा और क्लेम बटन पर क्लिक करना होगा.